दिनारा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि 10 सितंबर 2025 को आरोपी रामनिवास पाल, चंदन पाल, दीपक पाल, प्रतिपाल पाल के द्वारा ग्राम सलैया के भाईसहाब जाटव पुत्र प्रभूदयाल जाटव को रस्सी से बांधकर लाठी व कुल्हाडी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमे मृतक के पिता फ रियादी प्रभूदयाल जाटव निवासी सलैया की रिपोर्ट पर से उपरोक्त चारों आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 203-2025 धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मुताबिक फ रार आरोपी प्रतिपाल पुत्र देवीलाल पाल निवासी ग्राम सलैया का दिनारा-पिछोर रोड़ पर कही भाग जाने की फि राक में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये फ रार आरोपी प्रतिपाल पुत्र देवीलाल पाल उम्र 28 निवासी ग्राम सलैया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर एससी-एसटी न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।