नगर में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया गौरतलाप है कि प्रदेश स्तर पर महिलाओं की स्वास्थ्य स्थितियों को बेहतर करने के उद्देश्य शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मेंजिले स्तर से आए विशेषज्ञों की टीम के साथ आज 602 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई। जिसमें मेडिसिन के 138 अस्थि रोग से संबंधित 40 स्त्री रोग 84 नाक कान गला 16, दंत रोग 54 एक्सरे 56 शिशु रोग 66 एमसीडी 138 सहित इ602 मरीजों की जांच परीक्षण एवं उपचार किया गया। साथ ही टीवी मरीजों को फूड बास्केट एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया एवं रक्तदान शिविर का आयोजन जिला स्तर की टीम के द्वारा किया गया इन्होंने किया रक्तदान रणवीर सिंह रावत प्रदेश महामंत्री सहित राहुल दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद थे।