पीएम श्री कन्या कोलारस की छात्राओं ने भोपाल में आयोजित उद्यमिता रोमांच कैंप में लिया हिस्सा

पिछोर। उद्यमिता रोमांच कैंप 5 दिवसीय में कीर्ति कुशवा, संजना धाकड़, शिक्षक स्वप्ना नामदेव पीएम श्रीशासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस से प्राचार्य विवेक महेंद्रा के नेतृत्व में रामकुमार नामदेव के निर्देशन में ब्रजेश अर्गल व्यावसायिक प्रशिक्षक द्वारा तैयार कर भेजा गया। इन्होंने पी इस इस सी आई वी ई की संपूर्ण पांच दिवसीय कार्यक्रम को सीखा। जिसमे डॉ विपिन जैन सर प्रोफेसर उद्यमिता से विवहन कार्यक्रम द्वारा वोकेशनल शिक्षा पर कई दिग्गज जो भारत के उद्यमी हैं। जैसे बादाम सिंह यादव आईइस यूनिवर्सिटी चेयरमैन द्वारा बच्चों को अपने माता पिता की बात मान कर जीवन में आगे बढ़ते है। उन्होंने उनके जीवन के अनुभवों से समझाया संजय राव, आईआईएम संचार विशेषज्ञ से सीखा बात करने का तरीका, निखल मेथिया ड्रोन लैब भारत के चेयर पर्सन से बच्चों ने बात की अपने आइडिया साझा करें व बच्चों में पीएम श्रीकन्या विद्यालय कोलारस की कीर्ति कुशवाह का नाम उन्होंने लिस्ट भी किया एग्रीकल्चर में ड्रोन से खेती के आइडिया मेंं, इसके उपरांत रोहन शाह जाने माने उद्योग पति साउथ अफ्रीका, आदि देशों में सेमिनार करते हैं। साथ ही उनकी 3 कंपनी है उन्होंने बच्चो को बिजनेस मॉडल सिखाया। लास्ट डे में मैडम मनीषा सेतिया भी आई जिन्होंने बच्चो के आइडिया लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया कैंप के अंत में सर्टिफिकेट भी दिए बहुत ही रोमांचक रहा ये कैंप जिसमे बच्चो ने बहुत कुछ सीखा स बालिकाओं की इस विजिट पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, रमसा एडीपीसी राजाबाबू आर्य व जिला व्यावसायिक समन्वयक मोहित भार्गव नए छात्रों को बधाई दी गई।