नपाध्यक्ष हटाओ-शहर बचाओ अभियान, फि र शुरू, पार्षदों ने नपाध्यक्ष, सीएमओ व ईई के एफआईआर में नाम बढ़ाए जाने की मांगी एसपी को आवेदन देकर की मांग

शिवपुरी नगर परिषद में लंबे समय से चल रही नपाध्यक्ष हटाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दिए थे। वहीं इसके बाद कुछ समय के लिए मामला ठंड़े बस्ते में पहुंच गया था। इसके बाद मंगवलार को फिर से पार्षदों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष हटाने सहित जीरा-डस्ट घोटाले में दर्ज भ्रष्टाचार अधिनियम के प्रकरण में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ इशांक धाकड़ और ईई मनोहर बागड़ी का नाम बढ़ाया जाने की मांग की। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि यह मांग लेकर एसपी ऑफि स में आवेदन देतु हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं नगरपालिका अधिनियम देख लेता हूं। यदि उसमें इन्हें आरोपी बनाने का प्रावधान होगा तो अवश्य ही उनके नाम बढ़ाए जाएंगे। ज्ञात रहे कि जेल में बंद आरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा की जमानत याचिका खारिज करने वाले शिवपुरी के मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा एवं हाईकोर्ट जज ने उक्त तीनों की संलिप्तता का उल्लेख किया है। गौरतलब यह है कि पार्षदों के सामूहिक इस्तीफे के बाद कलेक्टर द्वारा इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया गया था। इसके बाद पार्षदा नपाध्यक्ष पर कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे। लेकिन लंबे समय तक कार्रवाई नहीं हुई तो पार्षदों ने पुन: एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।