स्कूल बस पलटी, बड़ा हादसा टला, 20 से अधिक बच्चे थे सवार, लोगों की मदद से सुरक्षित निकाले गए-सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस पहुंची मौके पर, बच्चों को सुरक्षित निकाला

कोलारस। समय समय पर स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर की जाने वाली आधिकारिक अमले की पोल उस समय खुल गई जब शांति निकेतन स्कूल की बस के ब्रेक फैल होने से उक्त बस कोलारस तहसील के ग्राम गुगवारा के गड्ढे में जा गिरी। स्कूली बस में लगभग 20.25 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। जबकि बस कंडक्टर साइड पूरी तरह से पलट गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 20 से 25 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख.पुकार मच गई्र। लेकिन ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस का दरवाजा मिट्टी में धंस जाने के कारण बच्चों को खिड़कियों से बाहर निकालना पड़ा। सूचना मिलते ही कोलारस टीआई रवि चौहान पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे से घबरा, हुए बच्चों को पानी पिलाया और उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर एकत्रित कर उनके घर पहुंचाया गया। बस चालक का कहना है कि हादसा ब्रेक फेल होने से हुआ, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि बस के टायर पूरी तरह खराब और चिकने हो चुके थे। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि समय रहते बच्चों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।