शिवपुरी। बदरवास विकासखंड के शासकीय उमावि इंदार के छात्र.छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव व रमसा के डायरेक्टर राजाबाबू आर्य के निर्देश पर स्कूल के छात्र=छात्राओं को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ले जाया गया जहां व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संस्था प्राचाऊ नीरेंद्र रघुवंशी द्वारा कराए गए औद्योगिक भ्रमण के दौरान 57 छात्र.छात्राएं बस के जरिए शिवपुरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे।कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने से लेकर उनके महत्व व डिप्लोमा के उपरांत मिलने वाले रोजगार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक दुर्गेश जाटव, भूपेंद्र रघुवंशी, संतोषी शर्मा, व्यावसायिक शिक्षण अनस खान व फिरोज अली सहित विद्यालय के छात्र.छात्राएं मौजूद थे।
बच्चों को समझाई कॉलेज में स्थापित ट्रेडों की जानकारी
शासकीय उमावि इंदार के उच्च माध्यमिक शिक्षक भूपेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदार के छात्र.छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के दौरान व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी के लिए शहर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्र.छात्राओं ने न सिर्फ पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित विभिन्न ट्रेडों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की वरन कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी छात्र.छात्राओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा करने के बाद रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने को लेकर उपयोगी जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए वहीं सभी बच्चों को शिक्षकों की मौजूदगी में सकुशल वापस घर रवाना किया गया।