नवरात्र में महाराष्ट्रीयन समाज कर रहा भजन व डांडिया का आयोजन

शिवपुरी। शहर में इन दिनों शारदीय नवरात्र महोत्सव की धूम मची हुई है जहां महिला व पुरुष श्रद्धालु दोनों ही मां आदिशक्ति की भक्ति में जुटे हुए हैं।ऐसे में शहर का महाराष्ट्रीयन समाज भी महामाया की भक्ति में पीछे नहीं है। यहां शहर में रोजाना महाराष्ट्रीयन समाज के महिला मंडल ने रोजाना समाज के एक शख्स के घर जाकर भजनों का आयोजन कर भक्ति पूर्ण माहौल निर्मित कर दिया है। खास बात यह है कि इस दौरान समाज की महिलाओं द्वारा माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ गोघड़ व डांडिया का उत्साह के साथ आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गत रोज बैंक कॉलोनी स्थित आशीर्वाद भवन में दिलीप शिधोरे के निवास पर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति के साथ डांडिया के आयोजन में माता की भक्ति में सराबोर होते नजर आए।

गणेश मंदिर पर 1 नवंबर महानवमी को होगा महोत्सव का समापन
महाराष्ट्रीयन समाज के प्रवक्ता सुभाष चालीसगांवकर ने बताया कि शहर में महाराष्ट्रियन समाज द्वारा नवरात्र महोत्सव के दौरान रोजाना अलग.अलग घरों में जाकर माता के भजन व डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का समापन महानवमी पर 1अक्टूबर को फिजिकल रोड स्थित गणेश मंदिर में भजन संध्या के साथ किया जाएगा।इस आयोजन में महाराष्ट्रीयन समाज की नीलम जावड़ेकर, दर्शिता शिघोरे, सुरेखा चालीस गांवकर, कल्पना साठे, सारिका सिनखेड़कर, जयश्री काले, सुरेखा बक्षी, सुनैना मूले, अर्पिता मजूमदार, विमा रेवाडीकर, मोहिनी कंपूवाले, शैला कात्रे, आरती मुले, नंदा तीसगांवकर, स्नेहा बेलसरे व रितु देवले सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभा रही है।