जन मन आवास चौपाल में ग्राम बक्सनपुर में आदिवासियों की समस्याएं सुनीं

शिवपुरी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत चल रही “जम मन आवास चौपाल” का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोगों को अपना घर दिलाना और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले की पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत बक्सनपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया स्वयं गांव पहुंचे और आदिवासी परिवारों से उनकी समस्याएं जानीं। चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी। कई हितग्राहियों ने बताया कि मजदूरी की राशि अभी तक उनके खातों में नहीं पहुंची, जबकि वे काम पूरा कर चुके हैं। इस पर प्रभारी सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान निकालने और भुगतान में हो रही देरी को दूर करने के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में न केवल आवास योजना की स्थिति की समीक्षा हुई बल्कि आदिवासी समाज से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों ने पानी, रोजगार और स्थानीय विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा। सीईओ ने भरोसा दिलाया कि हर पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिलेगा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नियमित रूप से चौपालें आयोजित की जाएंगी। “जन मन आवास चौपाल” जैसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत हो रहा है। इससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि योजना का वास्तविक लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच सके और कोई भी पात्र परिवार घर से वंचित न रह जाए।