30 सितंबर तक पूरे हों जनमन आवास योजना के कार्य- सीईओ जैन

शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन की अध्यक्षता में शिवपुरी जनपद कार्यालय सभाकक्ष में जनमन आवास योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को उपस्थित रहकर योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ श्री जैन ने निर्देश दिए कि जिले की सभी पंचायतों में जनमन आवास योजना से संबंधित आवास, गौशाला संचालन, पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य आगामी 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयसीमा में कार्य पूरे नहीं करने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं करने की बात दोहराते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप योजनाओं को गंभीरता से लागू किया जाए। उल्लेखनीय है कि योजना की प्रगति को लेकर पूर्व में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस. नरवरिया द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें लेकर सरपंचों, सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।