शिवपुरी। शहर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव व रमसा के एडीपीसी राजाबाबू आर्य के निर्देश पर व्यावसायिक शिक्षा के तहत औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्राचार्य सुदामा चूड़ीकर द्वारा शहर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्कूल की छात्राओं को भ्रमण पर ले जाया गया जहां आईटीआई में आईटी के विशेषज्ञ जीडी गौतम व एसपी शर्मा द्वारा छात्राओं को आईटी एवं ब्यूटी व वैलनेस की बारीकियों से अवगत कराया गया। इसके साथ थी वेबसाइट शिक्षा का महत्व भी छात्राओं को समझाया गया। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक स्नेहसिंह रघुवंशी, सपना चौहान, मिनी भगत, वोकेशनल टीचर निर्विकल्प जैन व वंदना शर्मा सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।
छात्राओं को आधुनिक तकनीक व व्यावसायिक कौशल की जानकारी देना है मकसद
शासकीय कन्या उमावि आदर्श नगर के प्राचार्य सुदामा प्रसाद चूड़ीकर ने बताया कि विद्यालय की आधा सैकड़ा से अधिक छात्राओं के दल को शहर के शासकीय आईटीआई कॉलेज का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का मकसद छात्राओं को आधुनिक तकनीक और व्यावसायिक कौशल की जानकारी देना था जिससे वह अपने भविष्य के लक्ष्य और करियर के विकल्पों को बेहतर ढंग से तय कर सकें। व्यावसायिक शिक्षा के तहत कराए गए इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्राओं को आईटीआई के विशेषज्ञों द्वारा ब्यूटी एंड वैलनेस तथा रोजगार के अनेक कौशलों को लेकर विशेष जानकारी दी गई। विद्यालय की छात्राओं का उक्त भ्रमण कार्यक्रम रमसा के डायरेक्टर राजाबाबू आर्य के निर्देशन में वोकेशनल कोऑर्डिनेटर मोहितराम भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए व्यावसायिक शिक्षा के तमाम पहलुओं की जानकारी हासिल की गई।