38 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक आयोजित

शिवपुरी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विद्यालय ग्वालियर के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी की 38वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज शुक्रवार को हाइब्रिड मोड में कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर आयोजित हुई। वैज्ञानिक परामर्श समिति की बैठक का उद्देश्य जिले के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तावित कार्ययोजना में विगत छः माह (खरीफ) की प्रगति एवं आगामी छः माह (रबी) के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना का सुदृढ़ीकरण करना होता है। जिससे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के लिए कार्ययोजना में तकनीकी समावेशों एवं समन्वय को बढ़ावा मिल सके। वैज्ञानिक परामर्श बैठक का शुभारंभ केन्द्र के प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार ने आये हुए अतिथि सदस्यों का स्वागत करते हुए वैज्ञानिक परामर्श समिति में अपने तकनीकी सुझाव देने एवं समन्वय गतिविधियों को बढ़ाते हुए विस्तृत जानकारी दी।
प्रगति एवं कार्ययोजना का पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम. के. भार्गव द्वारा किया गया। जिले के विभिन्न विभागों से आये 26 सदस्यों के साथ-साथ अटारी जबलपुर, डॉ. वाय.पी.सिंह निदेशक विस्तार सेवाएं, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर एवं सहयोगी रिंग कृषि विज्ञान केन्द्रों में दतिया, मुरैना एवं ग्वालियर की भी सहभागिता रही।
बैठक के महत्वपूर्ण सुझावों में नवीन प्रजातियों के प्रसार, पोषण के लिए उपयोगी सहजन को बढ़ावा, मखाना खेती की जानकारी, संसाधन संरक्षण तकनीकों को और बढ़ावा एवं मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण कराना प्रमुख रहे।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, विशेषज्ञ एवं सहयोगी में डॉ.प्रशांत कुमार गुप्ता, डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ.सुरूचि सोनी, डॉ.लक्ष्मी, डॉ. नीरज कुमार कुशवाहा, विजय प्रताप सिंह, सतेन्द्र गुप्ता, आरती बंसल एवं रावे छात्रों की भी सहभागिता रही।