कोलारस मंडी समिति ने पिछले डेढ़ माह में 109 वाहनों से 5, लाख 85 हजार का जुर्माना वसूला।

शनिवार को कोलारस मंडी समिति द्वार कोलारस बाईपास पर चेकिंग गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक वाहन क्रमांक RJ 11 जीबी 3158 को भी चेक किया गया जिसमें 300 क्विंटल मूंगफली दाना भरा हुआ था बता दे की कृषि उपज मंडी समिति कोलारस द्वारा पिछले कुछ समय से कृषि उपज के अवैध परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कोलारस मण्डी सचिव रियाज अहमद के मार्गदर्शन में मंडी अमले द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक आरजे 11 जीबी 3158 की जांच की गई। जिसमें 300 क्विंटल मूंगफली दाना भरा हुआ था। दस्तावेज मांगने पर वाहन का ड्राईवर वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। उक्त वाहन शिवपुरी मंडी से टैक्स चोरी कर जा रहा था, मंडी प्रबंधन द्वारा उक्त वाहन को पकड़कर कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 40 हजार रूपये की टेक्स वसूली की गई है। कृषि उपज मंडी कोलारस के सचिव रियाज अहमद ने बताया कि हमारे द्वारा ढेड माह के भीतर अवैध परिवहन कर रहे 109 वाहनों को पकड़कर कुल 5,लाख 85 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई है। मंडी सचिव रियाज अहमद ने कहा शासन की टैक्स चोरी करने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी हमने पिछले डेढ़ महीने में कई अलग-अलग जगह से मंडी समिति द्वारा गस्त चेकिंग कर 109 बहनों को पड़कर 5, लाख 85 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की है